अमिताभ बच्चन की कोविड-19 नेगेटिव का खबर गलत
अमिताभ बच्चन उनकी सेहत को लेकर फैल रही फर्जी खबरों से काफी परेशान लगे।
मुंबई : अमिताभ बच्चन ने गुरुवार की शाम को ट्वीट कर उन खबरों का खंडन किया जिनमें दावा किया जा रहा है कि वह कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट पर बिग बी ने एक टेलीविजन न्यूज चैनल के वीडियो क्लिप को साझा किया है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज के तौर पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन कोविड की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं।
उन्होंने लिखा, “यह खबर गलत, दायित्वहीन, फर्जी और संपूर्ण रूप से झूठ है।”
बॉलीवुड के यह दिग्गज अभिनेता उनकी सेहत को लेकर फैल रही फर्जी खबरों से काफी परेशान लगे। उन्होंने अपने किसी प्रशंसक के एक ट्वीट को रीट्वीट भी किया है जिसमें लिखा है : “यह किसी की निजता के साथ खेलना है। मीडिया इंसान की भावनाओं के साथ क्यों खेलती है? अपना ध्यान रखिए सर जी।”
ज्ञात हो कि अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या के साथ फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।