उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बुधवार को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया।
चैंपियन पर यह कार्रवाई एक वीडियो के वायरल होने के कुछ दिनों बाद की गई है। इस वीडियों में वह दो पिस्तौल व एक कार्बाइन लेकर डांस कर रहे हैं।
राज्य भाजपा के प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा कि नई दिल्ली में भाजपा की अनुशासनात्मक समिति ने निष्कासन का फैसला लिया।
वीडियो के वायरल होने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने शनिवार को चैंपियन के तीन हथियारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि चैंपियन को तीनों हथियारों के लाइसेंस को रद्द करने के मद्देनजर 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष अजय भट्टन ने बीते बुधवार को चैंपियन को नोटिस जारी किया था। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर तीखा हमला कर रहा था।
कांग्रेस नेताओं ने वीडियो के आधार पर चैंपियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी।
वीडियो में चैंपियन करन-अर्जुन फिल्म के ‘गुप चुप’ गीत पर डांस कर रहे थे। वह इस वीडियो में मुंह में एक पिस्तौल व एक कार्बाइन एक हाथ व दूसरे हाथ में एक पिस्तौल पकड़े दिख रहे हैं।
भाजपा ने बीते महीने चैंपियन को तीन महीने के लिए पार्टी से निलंबित किया था। यह निलंबन राज्य भाजपा की अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद किया गया था।