इंडोनेशिया के पश्चिम पापुआ प्रांत में एक नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में 11 लोग लापता हो गए। एक बचावकर्मी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय खोज और बचाव कार्यालय में संचार प्रमुख यूसुफ लतीफ के हवाले से कहा कि नाव में सवार होकर 15 लोग शुक्रवार को सोरोंग से रवाना हुए और राजा अम्पैट की ओर जा रहे थे, तभी नाव पानी में डूब गई।
लतीफ ने कहा, “नाव एक बड़ी लहर से टकराई और पलटकर डूब गई। हादसे में दो यात्रियों को बचा लिया गया।”
प्रांत के बचावकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं और लापता हुए 11 यात्रियों की तलाश जारी है।