अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने अपने निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर व्हाइट हाउस के सहयोगियों, कैबिनेट अधिकारियों और अपने सहायकों बड़ी संख्या में ईमेल भेजे हैं। मीडिया का कहना है कि यह संघीय रिकॉर्ड नियमों का उल्लंघन है।
सूत्र ने वाशिंगटन पोस्ट के हवाले से बताया कि पांच कैबिनेट एजेंसियों द्वारा इकट्ठा किए गए ईमेल की समीक्षा के दौरान व्हाइट हाउस के एथिक्स अधिकारियों का पता चला कि इवांका ने बार-बार निजी ईमेल का इस्तेमाल किया है।
इस समीक्षा से यह पता चला है कि 2017 के दौरान इवांका ने निजी ईमेल अकाउंट से अधिकारियों से संपर्क साधा है। इस अकाउंट का डोमेन वह पति जेयर्ड कुश्नर से साझा करती हैं।
इवांका पूर्व में कह चुकी हैं कि वह संघीय रिकॉर्ड नियमों की कुछ जानकारियों से वाकिफ नहीं हैं।