National

धूल की सफाई करते वक्त बच्चे की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में धूल की सफाई करते वक्त बच्चे के मुंह में कंप्रेसर की हवा भर जाने से उसकी मौत हो गई। पुलिस कंप्रेसर चलाने वाले व्यक्ति अमर की तलाश कर कर रही है। पुलिस के अनुसार, भंवरकुआं थाना क्षेत्र के उद्योग नगर क्षेत्र में दलिया बनाने वाली फैक्टरी में रविवार को रामचंद का बेटा कान्हा (6) अपनी बहन के साथ खेल रहा था, तभी उसके मुंह में कंप्रेसर की हवा भर गई। बाद में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

भंवरकुआं थाने के प्रभारी संजय शुक्ला ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, “दलिया फैक्टरी में मूल रूप से ओडिशा का निवासी मजदूर अमर रविवार को बोरियों के ऊपर जमा धूल को कंप्रेसर की हवा से हटा रहा था। वहां कान्हा अपनी बहन के साथ खेल रहा था। कंप्रेसर की हवा सीधे कान्हा के मुंह में गई। कान्हा को बाद में पेट में दर्द हुआ, उसे उपचार के लिए एम.वाई. अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।”

शुक्ला के अनुसार, “घटना के बाद से अमर लापता है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कान्हा का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *