National

पानीपुरी वाले की मदद में ढाई लाख रुपये की दान

वह पानी-पुरी बनाने में बोतलबंद मिनरल वाटर का इस्तेमाल करते थे और इस कारण उनका नाम 'बिसलरी पानीपुरीवाला' पड़ गया था।

मुंबई : दक्षिण मुंबई के लोगों ने अपने पसंदीदा पानी-पुरी वाले की कोविड -19 से मौत होने पर उसके परिवार की मदद के लिए ढाई लाख रुपये जमा किए हैं। इनका लक्ष्य पांच लाख रुपये जुटाने का है। पॉश नेपियन सी रोड के पास रुंगटा लेन में भगवती यादव एक छोटा सा पानीपुरी का स्टॉल चलाते थे।

यादव पानी-पुरी बनाने में बोतलबंद मिनरल वाटर का इस्तेमाल करते थे और इस कारण उनका नाम ‘बिसलरी पानीपुरीवाला’ पड़ गया था।

यहां के एक निवासी गिरीश अग्रवाल ने कहा, “वह इलाके में बहुत लोकप्रिय थे। हम सालों से उनकी पानी-पुरी और अन्य स्नैक्स खा रहे थे।”

गिरीश ने ही यादव के परिवार की मदद के लिए क्राउड-फंडिंग से पैसा जुटाना शुरू किया था। उन्होंने आईएएनएस को बताया, “अब तक, देश और विदेश से उनके 125 से अधिक पुराने ग्राहकों के जरिए लगभग 2.53 लाख रुपये का योगदान आ चुका है। हम डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट केट्टो डॉट ओआरजी के जरिए पैसा जुटा रहे हैं।”

एक अन्य निवासी ए. शाह ने कहा कि वह तीन दशकों से स्वच्छता और ‘एक जैसे स्वाद’ के साथ हमें पानी-पुरी खिला रहे थे और हमें उनके गुजर जाने का दुख है।

उनके कई और नियमित ग्राहक हैं, जिन्होंने उनके परिवार के लिए पैसा दिया है। वह अपने परिवार में रोजी-रोजी कमाने अकेले व्यक्ति थे। उनकी कोविड-19 से मृत्यु हो गई थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *