पाकिस्तान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सात लोगों की मौत हो गई।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शुक्रवार को राहत और बचाव अधिकारियों के हवाले से कहा कि रावलपिंडी के एक घर के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से एक महिला और उसके एक साल के बच्चे की मौत हो गई।
दूसरी घटना में लाहौर में एक घर के ढह जाने से एक दंपति की मौत हो गई, जबकि हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार बारिश के चलते गुरुवार रात रावलपिंडी के माध्यम से बहने वाली एक प्राकृतिक जलधारा नूला लाई में जल स्तर बढ़ गया लेकिन बाद में यह सामान्य हो गया।
रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने नूला लाई का दौरा करने के बाद जिला प्रशासन और बचाव एजेंसियों को सतर्क रहने के बाबत निर्देश दिया।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेरा जिले के शहर नारान में मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण हजारों की संख्या में पर्यटक वहां फंस गए है।
रिपोर्ट्स में कहा गया कि गुरुवार को हुए भूस्खलन के बाद मानसेरा में जलखंड-नारन मार्ग बंद हो गया।
भूस्खलन की चपेट में आने से कार सवार दंपति की मौत हो गई।