World
बस दुर्घटना में 19 की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार रात को दो यात्री बसों की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना डेरा गाजी खान जिले में मुल्तान रोड पर हुई।
टीवी चनल एआरवाई न्यूज के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक यात्री बस पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।
पुलिस का कहना है कि दोनों बसों में से एक बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ।