World

बम के संभावित खतरे के मद्देनजर विमान की आपात लैंडिंग

किफायती विमानन कंपनी ‘विज एयर’ ने गुरुवार को संभावित बम के खतरे के मद्देनजर बुखारेस्ट अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एयरबस ए320 जॉर्जिया के कुटैसी से वारसॉ जा रहा था कि तभी विमान में संभावित बम के होने का पता चला।

इस विमान में 173 यात्री सवार थे।

बुखारेस्ट एयरपोर्ट के प्रवक्ता वेलेंटिन इयोरडैच ने कहा कि कुटैसी टर्मिनल से फोन कर विमान में बम के संभावित खतरे की सूचना मिली।

इसके बाद पायलट ने विमान बुखारेस्ट की ओर मोड़ लिया, जहां विमान की लैंडिंग कराई गई।

वेलेंटिन ने कहा कि हवाईअड्डे पर विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहर निकाला गया और विमान को एक दूरस्थ स्थान पर ले जाया गया और विमान की तलाशी ली गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *