अमेरिकी महिला ने तैरकर इंग्लिश चैनल को 4 बार किया पार

एक अमेरिकी महिला ने मंगलवार को इंग्लिश चैनल को लगातार चार बार तैरते हुए पार करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सारा थॉमस (37) ने रविवार की सुबह यह चुनौतीपूर्ण तैराकी शुरू की और 54 घंटे से अधिक समय के बाद मंगलवार की सुबह वह मंजिल तक पहुंची।
खुले पानी की अल्ट्रा मैराथन तैराक सारा ने एक साल पहले ही अपने स्तन कैंसर का इलाज कराया है। उन्होंने इस तैराकी को कैंसर से बचे सभी लोगों को समर्पित किया।
इस दौरान सारा थॉमस को अपनी तैराकी के अंतिम चरण में पानी में उठ रहे एक मजबूत ज्वार ने वापस धकेल दिया गया था। मगर मंगलवार की सुबह लगभग 6:30 बजे उन्होंने यह चुनौती पूरी कर ली।
सारा ने बीबीसी को बताया, “मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि हमने इसे पूरा कर लिया है।”
उन्होंने बताया कि इस यात्रा का सबसे कठिन हिस्सा खारे पानी की वजह से हो रही दिक्कतें थीं।
उन्होंने कहा, “मेरा दल वास्तव में मेरी मदद करने और मुझे मजबूत बनाए रखने के मामले में बहुत है।”
गौरतलब है कि इंग्लिश चैनल को इससे पहले तीन बार बिना रुके चार तैराकों ने ही पार किया है। सारा ने बिना रुके चौथी बार यह कारनामा करके इतिहास रच दिया।