World

बाढ़ से 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से 10 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जिसके बाद से देश में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बीडीन्यूज24 ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों के हवाले से कहा कि बाढ़ के पानी से 15 जिलों में घरों, मार्गो, शिक्षण संस्थानों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

कुरीग्राम में पांच बच्चों के और जमालपुर में दो बच्चों के डूबने की खबर है।

जल विकास बोर्ड के बाढ़ चेतावनी और पूवार्नुमान केंद्र ने चेताया कि अगले 72 घंटों में ब्रह्मपुत्र-जमुना और गंगा-पद्मा नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाएगा।

केंद्र के कार्यकारी इंजीनियर आरिफुज्जमान भुइयां ने बीडीन्यूज24 से कहा कि कुरीग्राम, जमालपुर, गैबांधा, बोगुरा और सिराजगंज में बाढ़ से स्थिति बिगड़ने की संभावना है, जबकि नेतरकोना, सुनामगंज और सिलहट में स्थिति जस की तस रहेगी और लालमोनिरहाट, चटोग्राम और बंदरबन में सुधार हुआ है।

मेट कार्यालय ने अनुसार, बांग्लादेश में अगले 48 घंटों में बारिश के कम होने के आसार हैं।

मौसम वैज्ञानिक अबुल कलाम मोलिक ने कहा कि ममसिंह, रंगपुर, चटोग्राम और सिलहट के इलाकों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

मेट कार्यालय ने चेताया है कि चेटोग्राम के पहाड़ी इलाकों में बहुत ज्यादा भारी बारिश से भूस्खलन हो सकता है।

बीडीन्यूज24 के अनुसार, शेरपुर के नोकली में सोमवार को अधिकतम बरसात 126 एमएम दर्ज की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *