जापान के सुदूर उत्तरी क्षेत्र होक्काइदो में रविवार को 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने इसकी जानकारी दी।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेएमए ने बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसारदेर रात 2.25 बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र जापान के सुदूर उत्तरी प्रांत टोकाची-चीहो नांबू में था।
जेएमए ने कहा कि भूकंप 110 कि.मी. की की गहराई में आया। इससे सुनामी आने की आशंका नहीं थी, इसलिए कोई चेतावनी या दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया।
इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।