राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रस्त तीन अन्य मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं। भारत में इस वायरस से संक्रमित अब तक कुल 13 मरीज ठीक हो पाए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रविवार रात तक पूरे भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 110 थी, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “15 मार्च 11.30 बजे तक हवाई अड्डों पर कुल 12,76,046 यात्रियों की जांच की गई।”
मंत्रालय ने एक ट्वीट में लिखा, “राजस्थान में तीन लोग कोरोनावायरस से मुक्त हो गए हैं। इस क्रम में अब कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 13 हो गई है।”
दिल्ली में अब तक सामने आए सात मामलों में से दो मरीज संक्रमण से ठीक हो पाए हैं, वहीं एक बुजुर्ग महिला की इसके चलते मौत हो गई।
देश में अभी तक संक्रमण के चलते दो मौते हुईं हैं। अन्य मौत कर्नाटक में हुई थी।