तुर्की के वन प्रांत में गुरुवार को अवैध प्रवासियों को ले जा रही एक मिनीबस के पलटने से करीब 15 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सरकारी एनादोलु एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे (0900 जीएमटी) प्रांतीय राजधानी वान-ओजाल्प जिले के हाईवे पर हुई। दुर्घटना चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने की वजह से हुई, वाहन सड़क किनारे एक खाई में जा गिरा।
वान प्रांत के गवर्नर मेहमत एमिन बिलमेज ने कहा कि मृतकों में महिलाएं व बच्चे शामिल हैं।
बिलमेज ने कहा कि पीड़ितों की राष्ट्रीयता के बारे में अभी पता नहीं चला है।
उन्होंने कहा कि ऐसा माना जाता है कि वे अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश से हैं।
टीवी चित्रों में दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस दिखाई दे रही है, जहां कई मेडिकल कार्यकर्ता घायलों को ओजाल्प के अस्पताला में ले जा रहे हैं।