नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शुक्रवार को सिलिगुड़ी में आयोजित रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी पाकिस्तान के राजदूत हैं, जो हर मुद्दे पर उसका जिक्र ले आते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने सीएए का विरोध करने वालों को पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने की नसीहत दी थी।
मोदी ने गुरुवार को कहा था कि आंदोलन करना है तो पाकिस्तान के खिलाफ करो और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की हरकतों को बेनकाब करो। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आपको नारे लगाने ही हैं तो पाकिस्तान में जिस तरह से 70 साल से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उससे जुड़े नारे लगाइए।
ममता ने कहा, “मेरे दिल में एक बात है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान करती हूं, लेकिन मैं उनके सामने एक सवाल रखना चाहूंगी। जब हम एक सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, तो आप हमारे देश की तुलना पाकिस्तान से क्यों करते हैं?”
उन्होंने कहा, “आप शर्मिदा क्यों नहीं हैं? क्या आप पाकिस्तान के राजदूत हैं जो हर रोज हर तरह से पाकिस्तान का महिमामंडन कर रहे हैं?”
ममता ने सीएए और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ कोलकाता से लगभग 550 किलोमीटर दूर उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में एक विशाल विरोध मार्च का नेतृत्व किया।